अँखियों में काजल,
मेरे जीवन की मधुशाला है,
वह मेरी स्वप्नबाला है.१
नैनों से करती है जादू,
नैनों से करती है जादू,
कर देती है वो बेक़ाबू,
कुछ ऐसी ही मधुबाला है,
वह मेरी स्वप्नबाला है.२
केशों से गिराती है बिजली,
केशों से गिराती है बिजली,
नागिन की भांति है वेणी,
हाथों में प्रेम का प्याला है,
वह मेरी स्वप्नबाला है.३
जीवन की आशा है उसमें,
जीवन की आशा है उसमें,
ह्रदय की भाषा है उसमें,
मुखमंडल भी मतवाला है,
वह मेरी स्वप्नबाला है.४
अथाह सागर हूँ शब्दों का,
अथाह सागर हूँ शब्दों का,
किन्तु कविता का मार्ग नहीं,
वो मोहक गीतमाला है,
वह मेरी स्वप्न्बाला है.५
नवेद अशरफ़ी
08 जुलाई 2008
नवेद अशरफ़ी
08 जुलाई 2008
0 Comments