Advertisement

मनुष्य निर्दोष है


ये कुण्ठाएँ और अवसाद
प्रकृति का प्रारुप हैं
मानव जाति का बरसों का अर्जन
स्खलित होती आशाएँ
चिंताओं के मेघ प्लवित हैं
व्यथा और वासना की भृकुटि ताने
मनुष्य का रक्त रंजित इतिहास
मोहनजोदाड़ो का उदभव
यूनान की दासी असभ्यताएँ
वैनेज़ुएला, नागासाकी, हिरोशिमा
सब 'मानवीय' हैं धरती पर
पूर्वनियोजित, पूर्वनिर्धारित प्रकृति द्वारा, 
ज्वालामुखी की तरह प्राकृतिक
मनुष्य निर्दोष है..
ये कुण्ठाएँ और अवसाद
प्रकृति का प्रारूप हैं !!!

नवेद अशरफ़ी
21 मई, 2014

Post a Comment

0 Comments